Friday, April 3, 2020

महामारी और मज़बूरी

COVID-19 भारत में एक महामारी बनकर उभरी।जहाँ एक भय का माहौल हो गया वहीं कुछ नामचीन,मज़हबी इसे आँखमिचौली का खेल समझ बैठे।हालाँकि उनका खयाल खूब रखा गया।विदेशों से नागरिकों को विशेष विमानों से लाया गया।ऐसे में देश में एक ऐसा वर्ग था जिसकी सुधि लेनेवाला कोई नहीं था।वह वर्ग था "मज़दूर"।जब आक्रोश बढ़ा तब सरकारें, लोग आगे बढ़कर आए।पर इस बीच कई मज़दूर इस महामारी के दौर में "भुख" की चीर बीमारी के आगे नतमस्तक हो गए क्योंकि वो "मज़दूर" थे शायद इसलिए "मज़बूर" थे......


एक रोज़ थक के चूर मैं
लेटा जो था जमीन पर
शोर मची वो कह रहे
फैला है कुदरत का कहर
अब डर नहीं सताता मुझे
पेट भरना जैसे एक समर
मैं आज फिर सोया रहा
आँतों को अपनी चापकर
ऐलान हुआ बंद हुई फ़िज़ा
कैसे कटे अब रहगुज़र
"मज़दूर" था "मज़बूर" मैं
ठोकरों का दस्तूर मैं
न मैं नामचीन न मज़हबी
बस भूखा एक मज़दूर मैं
जब बंद सारे रास्ते
तरसते अपनों के वास्ते
मैं मग पैदल ही चला
एक आस को तलाशते
मीलों का था सफर
चेहरे आँखों में टटोलते
धूप मुझको न लगी
गाँव बच्चों को देखा खेलते
एक होड़ लोगों में बड़ी
हमारी किसी को क्या पड़ी
हम सैंकडों तादाद में है
हम आफत लगते हैं बड़ी
सोचता मैं और क्या
मंद साँसे फिर हुई
एक आह ली फिर हारकर
अपनों से माफी माँगकर
धुँधला हुआ देखो सकल
हैरत हुई ये देखकर
उँगली इशारा कर रही
न खत्म होती उस राह पर।
©युगेश
चित्र - गूगल आभार

Rate this posting:
{[['']]}

Tuesday, March 10, 2020

जीवन मंथन

बाँध सकूँ नभ नयनों में
हृदय द्रवित जब होता है
स्मृति-मंथन के हलाहल को
शिव बन कौन फिर पीता है।

पाषाण शेष है इस उर में
मंदराचल कौन फिर ढोता है
धीरता है नेती उसकी
वो घिसता है पर जीता है।

छलक हलाहल सर्प बने
प्रेम तरल जब गिरता है
मेरे निहित मुझसा कोई
बिखरा बिखरा पर रीता है।

संतोष सरल अमृत पर्याय
कहाँ सुलभ हो पाता है
तृष्णा बन मोहिनी आती है
अमृत कंठ ठहर फिर जाता है।

जीवन समुद्र मंथन सदृश
विष है तो रत्न भी आता है
कच्छप बन संतुलन साध
वो जीता है जो जि ता है।
©युगेश
चित्र : गूगल आभार

Rate this posting:
{[['']]}

Wednesday, December 25, 2019

कैद है मुस्कुराहटें

कैद है मुस्कुराहटें
मुस्कुराहटें कैद हैं
इस फिज़ूल की तू-तू मैं-मैं में
जिसमें न तुम जीतती हो न मैं
बस जीतता है प्रेम
प्रेम जो बेअदब है,बेसबब है
और हाँ बेवजह है।

मुस्कुराहटें कैद हैं
वही तुम्हारी नुक्ताचीनी में
परथन से सने तुम्हारे इन हाथों में
और हाँ तुम्हारे सँभाले उन 
करारे नोटों में 
जिन्हें तुम चाह कर भी
कभी खर्च न कर सकी।

मुस्कुराहटें कैद हैं
तुम्हारी उन लटों में
तुम्हारे माथे पर पड़ी सिलवटों में
जो उभर पड़ती हैं
जब मैं घर जल्दी नहीं आता
और हाँ तुम्हारी बनी उस
खीर की मिठास में
जो मैं तुम्हारे आँखों से चखता हूँ।

मुस्कुराहटें कैद हैं
तुम्हारे और बच्चों के लाड़ में
बागान में फैले खरपतवार में
जिन्हें मैं फेंकता हूँ, फिर उग आते हैं
जैसे हमारी नोंक-झोंक के बाद हमारा प्यार
और हाँ उस खट्टी-मीठी आम के अचार में
जिन्हें बनने के क्रम में मैं कई बार चखता हूँ।
हाँ, मुस्कुराहटें कैद हैं।
©युगेश
                           चित्र - गूूूगल आभार
Rate this posting:
{[['']]}

Tuesday, November 26, 2019

चाय और सिगरेट

सिगरेट सुलगाते हुए एक कश लगाया
समझ नहीं आया 
धुआँ मेरे अंदर ज्यादा था या सिगरेट में
हवा में उड़ते धुएँ को देख लगा
भीतर का धुआँ बाहर आ रहा है
अफ़सोस! ग़लतफ़हमी थी
सुकून की तलाश में इंसान पागल हो जाता है
मैं भी हो गया था
आस्था पर कोई सवाल नहीं उठाता
मैंने भी नहीं उठाया
मेरे अंदर का ही धुआँ हो शायद
इसके सुलगने से हो-हल्ला नहीं होता
होता तो तब भी नहीं 
जब बस्तियाँ सुलगती हैं
पर, ग़म से इतना सरोकार नहीं रखता
उसे मिटाने से रखता हूँ
सो उड़ा देता हूँ हर एक छल्ले में
पर ये छल्ले साले खत्म नहीं होते
न ये जलन कम होती है 
बहुत बोझ है साला सपनों का
मैंने उस छोटू से कहा
एक कड़क चाय ले आना 
और एक goldflake भी बड़ी वाली।
©युगेश


Rate this posting:
{[['']]}

Sunday, October 27, 2019

तूफान चाहिए।

मुझे नहीं कुछ आसान चाहिए
ला सके तो ला, तूफान चाहिए।
हौंसला देख ठहर जाएगा तू
मैं परवाज़ हूँ, आसमान चाहिए।
इन गीदड़-भभकियों से डरता है कौन
शेर हूँ मुझे बस दहाड़ चाहिए।
मिलूँगा निहत्था तुझसे, गुरुर है
जो तोड़ सके १०० तलवार चाहिए।
चित्र - गूगल आभार

भीतर जो मेरे है क्या बताऊँ
मुझे तेरे अंदर थोड़ा पानी चाहिए।
जबीं पर पड़ी सिलवटें, ईमान बोलते हैं
तुझे रास न आएगी, लिख ले, स्याही चाहिए।
शादाब है अब भी कोहसार मेरा
तल्खियाँ नहीं, ख़ारज़ारों की सौगात चाहिए।
तेरी मक्कारियों को नज़रअंदाज़ करते हैं
थोड़े सभ्य हैं, वरना तुझे औकात चाहिए।
असरार मेरे जुनून का तुझे क्या बताऊँ
मैं पानी हूँ, मुझे बस बहाव चाहिए।
©युगेश

परवाज़ - उड़नेवाला
जबीं - ललाट
शादाब - हरा-भरा
कोहसार - पहाड़
ख़ारज़ारों - काँटों भारी ज़मीन
असरार - राज़

Rate this posting:
{[['']]}

Sunday, September 22, 2019

अपनी ऊँगलियों से जुल्फों को

चित्र - गूगल आभार
अपनी ऊँगलियों से जुल्फों को
कान के पीछे सहेज कर रखा कुछ यूँ
साँसे थाम कर दिल ने कहा
भला,ऐसा भी कोई करता है क्यूँ
जन्नत देखी नहीं पर लगता है मुझको
वहाँ नाज़नीं भी होगी तो होगी कुछ यूँ
गुस्ताख़ी माफ कर देना हमारी
मज़बूर है,इश्क़ की फिदरत आखिर होती है यूँ
जो छनकी पायल दिल भी धड़का
तालमेल हमने भी उनसे जोड़ लिया कुछ यूँ
आँखें देखना चाहती हैं बस तुझको
पलकों को अदायगी से जब गिराती हो यूँ
जितना भी दीदार करूँ,प्यास बुझती कहाँ है
मोहब्बत में सुना है गला सूखता है यूँ
©Yugesh
Rate this posting:
{[['']]}

Monday, September 2, 2019

रेत सा जो टिकता है कोई

रेत सा जो टिकता है कोई
घाव ये गहरा है कोई
गम समेटे जो हम खड़े हैं
ये मुस्कान देख हँसता है कोई।
चित्र - गूगल आभार 
भोर घर से जब निकलता
बोझ ख्वाबों का ले चलता है कोई
छूट जाए सपने तो क्या
न छुटे दफ्तर सो भागता है कोई।
चेहरे से सिकन को फेंकता
माथे से पसीना जैसे पोंछता है कोई
कहता है बहुत खुश हूँ
क्या खूब झूठ कहता है कोई।
मुफ़लिसी न उसकी कोई देख पाता
खुद्दार है वो ये कहता है कोई
मांड को जब दूध बताकर
जब शौक से पीता है कोई।
ठोकर पड़े जब सपनों की गठरी को
गाँठ और ऐंठता है कोई
तिल तिल कर वो जी रहा है
जब तिल तिल कर मरता है कोई।
भार शौक से उनके सपनों का सर पर
अपने सपनों की दुनिया तजता है कोई
सुना है वो मुस्कुरातें हैं देख उसको
सो अपने चेहरे पर मुस्कान रखता है कोई।
©युगेश
Rate this posting:
{[['']]}