कुम्हलाई बयार के आगोश में झाँक कर देखो
क्या बचा बाद पतझड़ के झाँक कर देखो।
मौसम बदलेगा, पत्ते आएँगे, फिज़ा बदल जाएगी
तेरे बाद मुझमें क्या रह जाएगा झाँक कर देखो।
हर मौसम नहीं लगता फल इन शाखों पर
मुफलिसी बतलाती है साथी, आँक कर देखो।
लोग बदलते हैं रिश्ते, एक सा अच्छा नहीं लगता
चाँद क्यूँ बदलता है रूप, हाँक कर देखो।
सफलता की ज़मीन में फिसलन बहुत है
संभालना हो तो जड़ों को झाँक कर देखो।
©युगेश
Rate this posting:
Bahut bariha ❤️����
ReplyDeleteShukriya :)
Delete