शहर से गुजरते हुए
कुछ सुना सुना सा याद आया
ये वही जगह है
जहाँ सपने पूरे होते हैं
कितने पता नहीं
पर हाँ,लोग यही कहते हैं
छूटता है गाँव
फिर,छूट जाता है
शहर के हाँथ तंग हैं
वो सपनों की कीमत चाहता है
पोटली में बाँधे
वो सपने लेकर आता है
जो खुलती है पोटली
उड़ जाते हैं सपने
औरों के सपनों के साथ
जैसे पंछियों का झुंड
कौन आसमाँ छुएगा
कौन जमीं
कहना कठिन है
बस वक़्त जानता है
और शहर जानता है
और शहर से गुजरते हुए
यही खयाल आता है
बड़े तंग हैं हाथ इसके
ये सपनों की कीमत माँगता है।
©युगेश
Rate this posting:
कुछ सुना सुना सा याद आया
ये वही जगह है
जहाँ सपने पूरे होते हैं
कितने पता नहीं
पर हाँ,लोग यही कहते हैं
चित्र - गूगल आभार |
फिर,छूट जाता है
शहर के हाँथ तंग हैं
वो सपनों की कीमत चाहता है
पोटली में बाँधे
वो सपने लेकर आता है
जो खुलती है पोटली
उड़ जाते हैं सपने
औरों के सपनों के साथ
जैसे पंछियों का झुंड
कौन आसमाँ छुएगा
कौन जमीं
कहना कठिन है
बस वक़्त जानता है
और शहर जानता है
और शहर से गुजरते हुए
यही खयाल आता है
बड़े तंग हैं हाथ इसके
ये सपनों की कीमत माँगता है।
©युगेश
No comments:
Post a Comment