मियां!सुना है जनाब मोदी ने
कश्मीर के आवाम के साथ धोखा किया है
छोड़ो मियां कौन सी पहली दफा किया है
याद है वो 'सर्जिकल स्ट्राइक'
पूरी दुनिया को गुमराह कर डाला
लगे हाथ चुनाव भी जीत डाला
ला हौल वा ला कुव्वता इल्ला बी अल्ला
अरे!हमारे पुराने वज़ीरे आज़म 'नवाज़ शरीफ'
जिनकी 'शराफत' पर थोड़ी दाग लगी है
अरे!क्या बात करते हो मियां
बदनाम हुआ तो क्या हुआ,नाम तो हुआ
मसखरी न करो मियां
क्या गज़ब विरोध किया था
अरे!1-2 km भीतर घुस आए
और कहते हैं 'सर्जिकल स्ट्राइक'
जनाब अगली बार 70-80 km घुस आए थे
गद्दार है तू,काफ़िर कहीं का
जनाब आप भारत के भक्तों जैसे न करो
लेकिन जो भी हुआ गलत हुआ
आवाम सकते में है
अरे!कुछ नहीं हुआ
हमारे किसी भी वज़ीरे आज़म ने कुछ बोला
वैसे बात सही कही मियां
इमरान साब ने अमेरिका में भी कुछ नहीं बोला
बस बेज्जती झेल ली
उल्लू दे पट्ठे!इसे गम खाना कहते हैं
जैसे नवाज़ शरीफ ने अपने सर पर घाटी बसा ली
वैसे ही इमरान साब घाटी के लिए मदद माँगने गए थे
थोड़ा झुकना पड़ता है बिरादर
मियां,पहले यहाँ सुधार ले फिर घाटी का सोचते
थोड़ी पढ़ाई कर ली तूने,पर बच्चा है तू
थोड़े दिन में समझदारी आ जायेगी तुझे
अल्लाह की तमन्ना है ये
अब किसकी क्या तमन्ना है खुदा जाने
ये मियां काफी देर से चुप बैठे हैं
मियां,आप भी 'सर्जिकल स्ट्राइक' पर कुछ बोलो
भाईजान! मैं घाटी से ही हूँ
इसीलिए तब से चुप हूँ।
©युगेश
No comments:
Post a Comment