तुझको पाकर मैंने पाया
पूरा ये संसार
गुड़िया तेरे होने से
हर सपना साकार
तेरे कु कु का का से
मेरा घर गुलज़ार
बड़ी बड़ी आँखों से
तू जो देखे बारंबार
पितृ हृदय की कल्पित वीणा में
बजते कितने तार
तू जो मोती भर ले आँखों में
मैं तुझको लू पुचकार
तेरे रून झुन से हो जाता
घर मेरा झनकार
तेरे आने से मैंने देखा
कुदरत का चमत्कार
तेरे माथे को चूम चूम
मैं थका नहीं एक बार
तेरे पीछे भाग भाग
अब बचा नहीं इतवार
निहारूँ तुझको मैं तो जीभर
तू दाता का उपकार
तू मेरी मिट्टी है बिटिया
मैं तेरा कुम्हार
मेरी कड़वी बातों को भी
तू करना अंगीकार
लक्ष्मी बन तू आयी गुड़िया
बन इस घर का अलंकार।
©युगेश
Saturday, November 2, 2024
घर का अलंकार
Subscribe to:
Posts (Atom)